वीर महाराणा सांगा पर दिए बयान को बताया आपत्तिजनक
नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाया कि रामजी लाल सुमन ने वीर महाराणा सांगा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जो ऐतिहासिक तथ्यों के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा, “बाबर को भारत दौलत खान ने बुलाया था, न कि वीर महाराणा सांगा ने। ‘बाबरनामा’ भी इस तथ्य की पुष्टि करता है।”सांसद पर कार्रवाई की मांग
विधायक ने सपा सांसद पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रामक और भड़काऊ बयान समाज में सौहार्द बिगाड़ सकते हैं। साथ ही, उन्होंने कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की ताकि इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने वालों पर रोक लगाई जा सके। यह भी पढ़ें