scriptHeavy Rains: एमपी और राजस्थान में बना लो प्रेशर, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में अगले दो दिन भीषण बारिश के आसार | Monsoon Low Pressure MP and Rajasthan heavy rains expected Delhi NCR in 15-16-17 July imd weather Forecast | Patrika News
गाज़ियाबाद

Heavy Rains: एमपी और राजस्थान में बना लो प्रेशर, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में अगले दो दिन भीषण बारिश के आसार

Heavy Rains: IMD के अनुसार उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। यह प्रणाली धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रही है और सोमवार सुबह 5:30 बजे तक इसी क्षेत्र में केंद्रित रही।

गाज़ियाबादJul 14, 2025 / 11:37 am

Vishnu Bajpai

Heavy Rains: एमपी और राजस्थान में बना लो प्रेशर, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में अगले दो दिन भीषण बारिश के आसार

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट। (फोटोः सोशल मीडिया)

Heavy Rains: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली और उससे सटे यूपी के जिलों में 19 जुलाई तक मौसम सुहावना बना रहेगा। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश, गरज के साथ छींटे और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से उठी एक ताजा मौसम प्रणाली बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल सीमा तक पहुंच चुकी है।

बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल की सीमा पर बना डिप्रेशन

इसके चलते बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल सीमा पर अवदाब बनने की आशंका है। जबकि एक अन्य महत्वपूर्ण मौसमी गतिविधि के तहत बंगाल की उत्तरी खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए अब दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे सटे गंगीय पश्चिम बंगाल पर केंद्रित हो गया है। यह प्रणाली आगामी दो दिनों के भीतर राजस्थान के अंदरूनी हिस्सों की ओर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकती है। जिससे मध्य प्रदेश और राजस्‍थान के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना है।

24 घंटे के अंदर मौसम प्रणाली बदलने की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों के भीतर इस मौसम प्रणाली के और अधिक सघन होकर अवदाब (Well Marked Low Pressure) में बदलने की प्रबल संभावना है। इससे पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इन दोनों मौसमी प्रणालियों के प्रभाव से प्रभावित क्षेत्रों में किसानों, यात्रियों और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता है। तेज हवाओं के साथ बारिश से स्थानीय स्तर पर जलभराव की भी आशंका है।

दिल्‍ली में पूरा सप्ताह सुहावना रहेगा मौसम

बात अगर दिल्ली-एनसीआर के मौसम की करें तो IMD का पूर्वानुमान है कि यह पूरा सप्ताह मौसम सुहावना बना रहेगा। इस दौरान दिन का तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 23 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में किसी गंभीर मौसम चेतावनी की बात नहीं कही गई है, लेकिन हल्की बारिश या बूंदाबांदी दिनभर रह सकती है।

दिल्ली में चक्रवाती हवाएं बनीं बारिश की वजह

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तरी हरियाणा और उसके आसपास के क्षेत्रों में बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के चलते लगातार बारिश हो रही है। यह सिस्टम वातावरण में नमी बढ़ा रहा है, जिससे दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बादल छा रहे हैं और वर्षा की स्थितियां बन रही हैं। आईएमडी के चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय केंद्र ने एनसीआर के गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, मेवात और पलवल जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे स्थानीय मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें और सावधानी बरतें।

Hindi News / Ghaziabad / Heavy Rains: एमपी और राजस्थान में बना लो प्रेशर, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में अगले दो दिन भीषण बारिश के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो