scriptपुलिस कमिश्नर गाजियाबाद ने मसूरी थाना का किया निरीक्षण, सिटीजन पुलिसिंग का करें पालन | Patrika News
गाज़ियाबाद

पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद ने मसूरी थाना का किया निरीक्षण, सिटीजन पुलिसिंग का करें पालन

पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद जे. रविन्द्र गौड़ ने एक नई पहल की है। अब जिले के हर थाने में आने वाले फरियादियों को अब जलपान की व्यवस्था मिलेगी। इसके लिए सभी थानों में अलग से बैंक खाता खुल गया है।पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अब थानों में जलपान का खर्च थानेदार, मुंशी या स्टाफ की जेब से नहीं, बल्कि पुलिस लाइन से मिलने वाली राशि से किया जाएगा।

गाज़ियाबादMay 15, 2025 / 11:20 pm

anoop shukla

गुरुवार को गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ ने मसूरी थाने का निरीक्षण किए। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायत का त्वरित निस्तारण किया जाए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि थाने में वेटिंग एरिया बनाया जाए और वहां का वातावरण भी बढ़िया होना चाहिए ताकि फरियादी को कोई परेशानी ना हो और उसका पुलिस पर विश्वास बने।
यह भी पढ़ें

UP: 28 जिलों को मिले नए ADM, योगानंद पांडेय बने अयोध्या के नए एडीएम सिटी, पंकज वर्मा गए मथुरा 

थानों पर हो फरियादियों की सुविधा का ख्याल, शिकायतों का हो त्वरित निस्तारण

पुलिस कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, अभिलेखों आदि को चेक किया गया। पुलिस आयुक्त द्वारा प्रभारी निरीक्षक मसूरी को जनता केंद्रित पुलिसिंग की दिशा में एक पहल के अन्तर्गत आगन्तुकों,शिकायतकर्ताओं के साथ मृदुल व्यवहार रखते हुए उनकी शिकायत पर त्वरित एवं तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यालय,बैरिक,थाना परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना है। थाने पर तैनात अधिकारीगण के लिए बैठने की जगह होनी चाहिए। थाने पर वेटिंग एरिया होना चाहिए।थाने पर लगे सभी कैमरे चालू हालत में होने चाहिए तथा रिकार्डिंग का रिकार्ड सुरक्षित होना चाहिए । पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पानी व लाइट की व्यवस्था ठीक होनी चाहिए । डाक ऑफिस, माल खाना व सीसीटीएनएस ऑफिस में अभियोगों से सम्बन्धित दस्तावेज, माल व उपकरणों का रख-रखाव ठीक होना चाहिए। सभी अभियोग से सम्बन्धित रिकार्ड अपडेट होने चाहिए।

Hindi News / Ghaziabad / पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद ने मसूरी थाना का किया निरीक्षण, सिटीजन पुलिसिंग का करें पालन

ट्रेंडिंग वीडियो