UP Crime : अभी तक आपने दहेज के लिए विवाहिता को जला दिए जाने की घटनाएं सुनी होंगी लेकिन गाजियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां ससुरालियों ने अपने दामाद को जलाकर मार डाला। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरी घटना की जांच की जा रही है।
पूरे मामले की जानकारी देते सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश उपाध्याय
जानिए पूरा मामला
थाना साहिबाबाद को डायल 112 के माध्यम से पसौंडा निवासी मोहम्मद साजिद ने फोन करके बताया कि दानिश नाम के युवक को उसके ससुराल वालों ने जलाकर मार डाला है। यह भी बताया कि दानिश का निकाह चार वर्ष पहले मुस्कान पुत्री सनाकत अली निवासी डी ब्लॉक शहीद नगर से हुआ था। बताया कि कल जब वह अपनी पत्नी से मिलने ससुराल पहुंचा ससुराल वालो से उसका विवाद हो गया। विवाद होने पर उन्होने तेल डालकर उसे आग लगा दी। इसके बाद उसे जीटीबी अस्पताल ले गए जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस सूचना पर संज्ञान लेते हुए तत्काल एक टीम को जीटीबी अस्पताल दिल्ली पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना की गई। पुलिस ने इस मामले में अभी तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है।