तहरीर के मुताबिक, गाजीपुर के बिरनो थाना के एक गांव में अपनी एक महिला मित्र के सहयोग से आरोपी युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उसकी महिला मित्र उस मासूम को बुलाकर अपने घर लाई और घर के ही एक कमरे में पहले से मौजूद युवक के साथ उसे कमरे में बंद कर दिया।
इसके बाद युवक उस मासूम के साथ पूरी रात दुष्कर्म करता रहा और बाद में उसका वीडियो भी बना लिया। मासूम इस घटना के बारे में किसी को न बताए इसके लिए वह काफी दिनों से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दबाव बना रहा था।
जब पीड़िता ने अपनी आपबीती माता-पिता को बताई, तो माता-पिता मामले को पुलिस के सामने ले गए और दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस उन्हें कई घंटे तक थाने पर बैठाए रही और मुकदमा दर्ज नहीं किया।
पीड़ित माता-पिता ने जब पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दी, तब दो युवकों की जगह एक युवक और उसकी महिला मित्र को मामले में नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया।