तालाब में भरा तेल
तालाब सरसों के तेलभरने की जानकारी होते ही लोग फूले नहीं समाए। वह तेल लेने के लिए अपने-अपने घरों से बाल्टी डब्बा और बोतल लेकर पहुंचने लग। धीरे-धीरे यह सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते तेल लेने वाले लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई और घर ले जाने में जुट गए। काफी देर बाद पुलिस के कांस्टेबल और दरोगा ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया। > पलटे हुए तेल के टैंकर में कुल 6 चैंबर थे, जिसमें तेल भरा हुआ था. इसके बारे में एक तेल के व्यापारी ने बताया कि संभवत; पूरे टैंकर में 18000 लीटर तेल रहा होगा, जो पूरी तरह से तालाब में चला गया और ग्रामीणों ने इसकी जमकर लूट की।