सांड ने युवक पर हमला कर पेट में घोंपा सींग
जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर डब्बू खां बाजार से लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक सड़क पर खड़े सांड़ ने सामने से उनपर हमला कर दिया। इस हमले में सांड की सींग से उसका पेट फट गया और वह लहूलुहान होकर गिर गए। राहगीरों ने सांड को किसी तरह भगाया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी पाकर स्वजन भी पहुंच गए और घायल को लेकर नगर के अशरफी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने घायल के पेट में 23 टांके लगवाए। डॉक्टरों ने बताया कि संयोग ठीक था कि युवक की आंत पेट के बाहर नहीं आई।