scriptआकाशीय बिजली का कहर, एक झटके में चली गई पति पत्नी और बेटे की जान | thunderstorm havoc: Lightning wreaked havoc, husband, wife and son died in one stroke | Patrika News
गाजीपुर

आकाशीय बिजली का कहर, एक झटके में चली गई पति पत्नी और बेटे की जान

thunderstorm: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में 20 मार्च को आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी और एक झटके में दम्पति के साथ नन्हे बच्चे की जान चली गई। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया।

गाजीपुरMar 20, 2025 / 07:38 pm

Krishna Rai

thunderstorm havoc: गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कर्मा गांव में बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दंपती और उनका आठ माह का बेटा आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जान गंवा बैठे। यह घटना उस समय हुई जब रविशंकर कुशवाहा (32) अपनी पत्नी सरोज कुशवाहा (30) और मासूम बेटे अंकुश (8 माह) के साथ बाइक से घर लौट रहे थे।
रविशंकर दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे और होली तथा रिश्तेदारी में आयोजित शादी में शामिल होने के लिए वह 19 मार्च को अपने गांव आए थे। 20 मार्च की सुबह, जब वह अपने परिवार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे, तो अचानक तेज़ आंधी और बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से वे उसकी चपेट में आ गए। घटना के समय तीनों सड़क पर गिर पड़े और आसपास के लोग उन्हें त्वरित उपचार के लिए दिलदारनगर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अन्य अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम

अस्पताल में तीनों का शव देख कर परिजनों की चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गए और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और इस मामले में कानूनी प्रक्रिया जारी है। घटना से पूरे परिवार कोहराम मचा हुआ है।

Hindi News / Ghazipur / आकाशीय बिजली का कहर, एक झटके में चली गई पति पत्नी और बेटे की जान

ट्रेंडिंग वीडियो