रविशंकर दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे और होली तथा रिश्तेदारी में आयोजित शादी में शामिल होने के लिए वह 19 मार्च को अपने गांव आए थे। 20 मार्च की सुबह, जब वह अपने परिवार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे, तो अचानक तेज़ आंधी और बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से वे उसकी चपेट में आ गए। घटना के समय तीनों सड़क पर गिर पड़े और आसपास के लोग उन्हें त्वरित उपचार के लिए दिलदारनगर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अन्य अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम अस्पताल में तीनों का शव देख कर परिजनों की चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गए और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और इस मामले में कानूनी प्रक्रिया जारी है। घटना से पूरे परिवार कोहराम मचा हुआ है।