Gonda News:
गोंडा पहुंचे नगर विकास ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान जैसे नर पिशाच देश से लड़ने के लिए हमें एकजुट रहना होगा। देश विरोधी ताकते पाकिस्तान का मनोबल बढ़ा रही है। पूरे विश्व में भीख मांगने वाला देश भारत को आंख दिख रहा है। दरअसल विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने गोंडा पहुंचे मंत्री ने 179.75 लाख रुपये की लागत से नगर पंचायत बेलसर के नवनिर्मित कार्यालय भवन तथा 179.75 लाख रुपये की लागत से नगर पंचायत तरबगंज के नवनिर्मित कार्यालय भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया।
50 करोड़ की लागत से इन नगर पालिका और नगर पंचायत में होंगे 180 कार्य
तरबगंज स्थित जनसहयोग केंद्र पर गोण्डा जिले की नगरीय निकायों के विकास कार्यों हेतु 50 करोड रुपये की लागत के 180 कार्यों का बटन दबाकर लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी। इसमें नगर पालिका परिषद नवाबगंज में 2 करोड़ के 18 कार्य, नगर पालिका परिषद कर्नलगंज में 7 करोड़ के 16 कार्य, नगर पालिका परिषद गोण्डा में 50 लाख रुपये के 10 कार्य, नगर पंचायत धानेपुर में 13 करोड़ के 52 कार्य, नगर पंचायत तरबगंज में 9 करोड़ के 28 कार्य, नगर पंचायत बेलसर में 11 करोड़ के 32 कार्य, नगर पंचायत परसपुर में 3 करोड़ के 7 कार्य, नगर पंचायत मनकापुर में 2 करोड़ के 6 कार्य, नगर पंचायत कटरा में 1 करोड़ के 4 कार्य, नगर पंचायत खरगपुर में 02 करोड़ के 7 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
पूरे विश्व में कटोरा लेकर भीख मांगने वाला पाकिस्तान भारत को आंख दिख रहा
उन्होंने कहा कि देश विरोधी ताकते पाकिस्तान का मनोबल बढ़ा रही है। पूरे विश्व में कटोरा लेकर घूमने वाला पाकिस्तान भारत जैसे विशाल देश को आंख दिखा रहा। जो पाकिस्तान की आबादी का तीन गुना 81 करोड लोगों को मुफ्त राशन खिला रहा। पाकिस्तान अपने आतंकवादियों को भेजकर बेगुनाहों की हत्या करवा रहा है। इन पापों के लिए उसे अब पाकिस्तान के बजाय पापीस्तान कहना उचित होगा। पाकिस्तान जैसे नर पिशाच देश से लड़ने के लिए हम सबको एक छूट रहना होगा। कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में विधायक प्रेम नारायण पांडेय, अजय सिंह, प्रभात वर्मा, रमापति शास्त्री, बावन सिंह, विनय द्विवेदी, अमर किशोर कश्यप जिलाध्यक्ष भाजपा गोण्डा, श्रीमती जागृति सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा, जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यगण, नगरीय निकायों के अध्यक्ष व सभासदगण, पार्टी पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता, प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।