Gonda News: गोंडा में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी तरुण पटेल द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान से बवाल मच गया है। पटेल ने राणा सांगा और उनके वंशजों को गद्दार कहा था। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग तरुण पटेल के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करने लगे। कुछ लोगों ने फोन और मैसेज के जरिए उन्हें धमकी भी दिया। राजपूत समाज सहित कई हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया। उनका कहना है कि राणा सांगा ने विदेशी आक्रमणकारियों से देश की रक्षा की थी। ऐसे महापुरुष का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर बवाल के बाद कांग्रेस और कुर्मी महासंघ ने कहा कि यह उनका निजी बयान
सोशल मीडिया पर बवाल शुरू होने के बाद कुर्मी महासंघ का एक बयान आया कि तरुण पटेल के बयान से कुर्मी महासंघ का कोई लेना-देना नहीं है। यह बयान उनका राजनीतिक और निजी है। कांग्रेस ने भी इस विवाद से किनारा कर लिया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह तरुण पटेल का निजी बयान था और पार्टी इसकी निंदा करती है। विरोध बढ़ने पर तरुण पटेल ने सफाई दी है।तरुण पटेल के गिरफ्तारी की मांग
क्षत्रिय समाज ने पटेल की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने कहा कि पुलिस साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है। और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें