scriptGonda News: विद्युत पोल गिरने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल | Patrika News
गोंडा

Gonda News: विद्युत पोल गिरने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Gonda news: बिजली का तार खींचते समय पोल गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

गोंडाApr 03, 2025 / 10:43 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

मृतक की फाइल फोटो

Gonda News: गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में बिजली का तार खींचते समय पोल गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज शुरू होते ही युवक की मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Gonda News: गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली के गांव किशनदासपुर के मजरे नवड़ीहवा के रहने वाले चंदन वर्मा बिजली ठेकेदार के साथ मजदूरी का काम करता था। जानकारी के मुताबिक नवाबगंज थाना के गांव नारायणपुर में ठेकेदार द्वारा मजदूरों से बिजली के तार खिंचवाए जा रहे थे। इस दौरान एक विद्युत पोल गिर गया। चंदन बर्मा 32 वर्ष उसकी चपेट में आ गया। घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

चंदन की मौत के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बताया जाता है कि उनकी पत्नी बीते तीन सालों से मायके में थी। लेकिन हादसे की खबर सुनते ही वह वापस ससुराल पहुंच गई। वहीं, चंदन के तीन मासूम बच्चे 12 वर्षीय क्रांति, 10 वर्षीय किशन और 5 वर्षीय सलोनी पिता के निधन के बाद बेसहारा हो गए।
यह भी पढ़ें

Gonda News: हंसने की सजा मौत, पूरा मामला जानकर दंग रह जाएंगे

थानाध्यक्ष बोले- अस्पताल में युवक के मौत की सूचना मिली

नवाबगंज थानाध्यक्ष के अनुसार युवक को इलाज के लिए रेफर किया गया था। लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई है। अभी परिजनों के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। पूरे घटनाक्रम की जानकारी की जा रही है।

Hindi News / Gonda / Gonda News: विद्युत पोल गिरने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो