scriptPolice Encounter: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, तमंचा कारतूस बाइक जेवरात बरामद | Patrika News
गोंडा

Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, तमंचा कारतूस बाइक जेवरात बरामद

Police Encounter: गोंडा पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक शातिर बदमाश घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा कारतूस बाइक और जेवरात बरामद किया है।

गोंडाDec 25, 2024 / 10:56 am

Mahendra Tiwari

Police Encounter

घायल बदमाश का अस्पताल में हाल-चाल लेते एसपी

Police Encounter: गोंडा जिले की कर्नलगंज पुलिस और एसओजी टीम की मंगलवार रात एक शातिर बदमाश से गश्त के दौरान मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार बदमाश को पुलिस ने ब्रह्मचारी बाबा के स्थान पर रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Police Encounter: गोंडा जिले के नगर कोतवाली और करनैलगंज क्षेत्र में बीते 20 और 22 दिसंबर को महिलाओं से टप्पे बाजी कर सोने चांदी के आभूषण लूट लिए गए थे। लूट की इस घटना का खुलासा करने के लिए एसपी ने एसओजी समेत चार टीमों का गठन किया था। मंगलवार की रात कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस और एसओजी टीम गश्त कर रही थी। तभी लखनऊ-गोण्डा मार्ग ब्रह्मचारी स्थान के सामने से गज्जू पुरवा जाने वाले रास्ते पर बाइक सवार एक बदमाश आता हुआ दिखाई पड़ा। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। शातिर बदमाश की पहचान कर्नलगंज कोतवाली के गांव पतिसा के रहने वाले सुनील कश्यप पुत्र देशराज कश्यप के रूप में हुई। घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ कर्नलगंज कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।

आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से साथियों के साथ मिलकर करता था टप्पेबाजी

पकड़े गए शातिर बदमाश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी अभियुक्त के साथ मिलकर आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर महिलाओं से टप्पेबाजी की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं। 20 और 22 दिसंबर को नगर कोतवाली तथा करनैलगंज क्षेत्र में टप्पेबाजी कर महिलाओं से सोने चांदी के आभूषण लूट लिए थे।

इनको मिली सफलता

प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज श्रीधर पाठक मय टीम

प्रभारी एसओजी संजय गुप्ता, प्रभारी सर्विलांस अनुज त्रिपाठी,

प्रभारी साइबर शादाब आलम, अमित पाठक अरूण यादव, महेन्द्र यादव, हृदय नारायण दीक्षित, पंकज सिंह, रवि यादव, आदित्य पाल,अमितेश सिंह,अंशुमान पाण्डेय
यह भी पढ़ें: Public holiday 2025: खुशखबरी: नये वर्ष में छुट्टियों की भरमार, छुट्टी घोषित, देखे नई

एसपी बोले- पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश हुआ घायल

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि 24 दिसंबर की देर शाम कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त मुठभेड़ में एक छात्र बदमाश को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बदमाश ने नगर कोतवाली और करनैलगंज क्षेत्र में अलग-अलग महिलाओं से टप्पेबाजी कर आभूषण छीन लिए गए थे। इसकी तलाश की जा रही थी मुठभेड़ के दौरान मंगलवार की रात इसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके खिलाफ नगर कोतवाली और करनैलगंज में पहले से केस दर्ज है। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ केस पंजीकृत किया जा रहा है।

Hindi News / Gonda / Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, तमंचा कारतूस बाइक जेवरात बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो