Public Holiday in April 2025: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी अवकाश तालिका में 10 अप्रैल गुरुवार को महावीर जयंती मनाई जाएगी। जिसके कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके अलावा 14 अप्रैल को सोमवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती है। इस दिन भी सभी स्कूल कॉलेज सरकारी कार्यालय और बैंकों में अवकाश रहेगा। जबकि 12 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार पड़ता है। इस दिन बैंकों में अवकाश रहता है। 13 अप्रैल को रविवार पड़ने के कारण अवकाश रहेगा। 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण अवकाश रहेगा। इस तरह देखा जाए तो 10 से 18 अप्रैल के बीच में 5 दिन बैंक बंद रहेंगे।