मौसम विभाग के सचेत ऐप के अनुसार पूर्वी
उत्तर प्रदेश के गोंडा, बहराइच,
बलरामपुर, श्रावस्ती, समेत 15 जिलों में अगले तीन घंटा में तूफानी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। बारिश के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने खराब मौसम के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है।
बारिश के दौरान पेड़ के नीचे बिजली खंभा के आसपास न रहे। शुक्रवार और शनिवार को पूर्वी यूपी के लगभग जिलों में धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन रविवार की सुबह मौसम का मिजाज बदल गया है। गोंडा सहित आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। सचेत ऐप के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 3 घंटों में निम्न जनपदों के कुछ स्थानों पर हल्की आंधी (हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे) और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना के ऑरेंज अलर्ट की सूचना प्राप्त हुई है।
इन जिलों में तूफानी बारिश 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान
लखनऊ, हरदोई, सीतापुर,
बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, बस्ती, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर