UP Rains: मानसून फिर हुआ सक्रिय, पूर्वी यूपी के इन जिलों में 2 दिन मूसलाधार बारिश वज्रपात का अलर्ट
UP Rains: मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया। मौसम विभाग में अगले दो दिन पूर्वी यूपी के इन जिलों में बहुत भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया। कुछ स्थानों पर वज्रपात होने की संभावना है।
UP Rains: पूर्वी यूपी के कई जिलों में बुधवार की सुबह से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। उमस भरी गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन यानी आज और कल 9, 10 जुलाई को बहुत भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ इलाकों में वज्रपात होने की संभावना है।
UP Rains: यूपी में मानसून सक्रिय होने के बाद अब रौद्र रूप दिखाएगा। बुधवार की सुबह से गोंडा, बहराइच सहित आसपास के जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। बीते तीन-चार दिनों से तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था। मौसम विभाग ने 9 और 10 जुलाई को पूर्वी यूपी के जिलों में मौसम का ट्रिपल अटैक देखने को मिलेगा। इस दौरान कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। जबकि अधिकांश जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली और मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है खराब मौसम के दौरान बेहद सतर्क रहें। हमेशा सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरें। आईएमडी के मुताबिक बारिश का सिलसिला अब लगातार 15 जारी रह सकता है।
इन जिलों में दो दिन मूसलाधार बारिश 15 जुलाई तक जारी रह सकता यह सिलसिला
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर,प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, एवं आसपास के इलाकों में 5 दिनो तक तूफानी हवाओं के साथ बारिश कुछ इलाकों में वज्रपात होने की संभावना है। इन जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी। बारिश का सिलसिला 15 जुलाई तक रुक रुक कर जारी रह सकता है।
ये रहा अधिकतम और न्यूनतम तापमान
तापमान की बात करें तो मंगलवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री से लेकर 38 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28.9 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। बारिश शुरू होने से तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।
Hindi News / Gonda / UP Rains: मानसून फिर हुआ सक्रिय, पूर्वी यूपी के इन जिलों में 2 दिन मूसलाधार बारिश वज्रपात का अलर्ट