बिटकॉइन में फायदे का लालच देकर बनाया शिकार
गोरखपुर जिले के बशारतपुर निवासी संत प्रकाश आयकर विभाग में ज्वाइंट कमिश्नर थे। वर्तमान में वह गाजियाबाद में रहते हैं। साइबर थाने में कंप्लेन देकर उन्होंने बताया कि 7 नवंबर 2024 को फेसबुक पर विज्ञापन के जरिए उन्हें बिटक्वाइन में निवेश का झांसा दिया गया। विज्ञापन में 10 हजार रुपये के निवेश पर लाखों रुपये कमाने का दावा किया गया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक फार्म में अपनी डिटेल भर दी। इसके बाद ब्रिटेन के अलग-अलग नंबरों से उनके पास फोन आने लगे।
पूर्व कमिश्नर को जूम मीटिंग में भी एड करते थे जालसाज
फोन करने वाले ने स्वयं को ब्रिटेन की बड़ी कंपनी का प्रतिनिधि बताया। बातचीत के बाद एक एप का लिंक भेजा गया। उन्होंने डालर में निवेश किया। पूर्व संयुक्त आयुक्त को जूम मीटिंग में भी जोड़ा जाता था। पूर्व संयुक्त आयुक्त ने बताया कि 16 नवंबर 2024 से लेकर 5 फरवरी 2025 के बीच उन्होंने अलग-अलग बैंकों के माध्यम से 26 बार में 49 लाख 56 हजार रुपये कंपनी के खाते में भेजे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 47 लाख 86 हजार रुपये कंपनी के खाते में निवेश किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शुरू में लाभ दिखाकर बाद में अचानक से सभी से कम्युनिकेशन बंद हो गया।इस मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।