यह जानकारी स्वयं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने एक पत्र के माध्यम से सांसद रवि किशन को दी है। पत्र में बताया गया है कि लगभग ₹700 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना के लिए DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने हेतु सलाहकार की नियुक्ति कर दी गई है और नियमानुसार आगे की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।
फ्लाईओवर के निर्माण से होंगे ये व्यापक लाभ
तेज़, सुगम और सुरक्षित यात्रा का मार्ग प्रशस्त, गोरखपुर-सहजनवां के बीच ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं में भारी कमी, व्यापार, उद्योग और निवेश को बढ़ावा, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक सुधार, आमजन को मिलेगा बेहतर जीवन स्तर और समय की बचत
सांसद रवि किशन शुक्ला की प्रतिक्रिया
मैं इस ऐतिहासिक स्वीकृति के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, प्रगतिशील केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी और उत्तर प्रदेश के कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। यह फ्लाईओवर केवल एक परियोजना नहीं, बल्कि पूर्वांचल के लाखों लोगों के जीवन में बदलाव की शुरुआत है। यह मेरी जनता के लिए मेरा संकल्प है। सांसद रवि किशन शुक्ला और विधायक प्रदीप शुक्ला की यह पहल पूर्वांचल को विकास के नए पथ पर अग्रसर करेगी। यह फ्लाईओवर न केवल आवागमन को आसान बनाएगा बल्कि आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था, उद्योग और शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन लेकर आएगा।