मालगाड़ी कार से सटकर रुकी
देर रात करीब एक बजे कार से रेलवे ट्रैक के किनारे पहुंच गए। गनीमत रहा कि ट्रैक के किनारे रखे पत्थरों में कार फंस गई। इस बीच उस ट्रैक पर मालगाड़ी आ गई। मालगाड़ी के चालक ने कार को दूर से देख लिया, जिसके बाद उसने ब्रेक लगा दिया। मालगाड़ी कार से सटकर रुक गई। यह भी पढ़ें
फर्जी एनकाउंटर में पुलिसवालों पर गिरी गाज, जेवर के पूर्व एसएचओ समेत 12 पुलिस कर्मियों पर FIR
57 मिनट तक बाधित रहा ट्रैक
मेन ट्रैक पर हुई इस घटना की जानकारी मालगाड़ी के पायलट और गार्ड ने उच्चाधिकारियों को दी। कंट्रोल से इसकी जानकारी आरपीएफ को हुई तो इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची।कार को किसी तरह ट्रैक से किनारे कराया गया। इस बीच 57 मिनट तक ट्रैक बाधित रहा। गनीमत यह रही की इस दौरान किसी अन्य ट्रेन का समय यहां से गुजरने का नहीं था, इससे ट्रेनों का आवागमन प्रभावित नहीं हुआ। यह भी पढ़ें