बरामद 1.30 लाख के मोबाइल को SP ने उसके मालिक को दिया
गुरुवार को इस गुड वर्क का खुलासा करते हुए SP जीआरपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि दिसंबर 2024 में सर्विलांस सेल ने इन मोबाइलों को बरामद किया है। बरामद किए गए कुछ मोबाइलों की कीमत 70 से 80 हजार रुपये है। उन्होंने बताया कि जिनके मोबाइल थे, उन्हें बुलाकर मोबाइल वापस किया गया है। SP ने सबसे महंगे मोबाइल एस 23 अल्ट्रा जिसकी कीमत 1.30 लाख रुपये है के मालिक फोन प्रत्युष चौबे को प्रदान किया। एसपी GRP के निर्देश पर सर्विलांस सेल के प्रभारी सुनील कुमार मौर्य के नेतृत्व में सुभाष चंद, संतोष कुमार, अनीश यादव के प्रयास से यह मोबाइल फोन बरामद किए गए। टीम की मॉनिटरिंग लगातार पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया सविरत्न गौतम व गोरखपुर विनोद कुमार सिंह करते रहे।