scriptकांग्रेस की बैठक में मंच पर पार्टी की मजबूती पर चर्चा…नीचे चल रही थीं लाठियां और डंडे | In the Congress meeting, the party's strength was being discussed on the stage... a ruckus was going on below, this serious allegation was made on the district president | Patrika News
गोरखपुर

कांग्रेस की बैठक में मंच पर पार्टी की मजबूती पर चर्चा…नीचे चल रही थीं लाठियां और डंडे

रविवार को देवरिया बाईपास के सत्यम लान में दो पूर्व ब्लाक अध्यक्षों ने जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी के ललकारने पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्रीश उपाध्याय, जयगोविंद, महासचिव व अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनोद पांडेय, आलोक शुक्ल और 10 से ज्यादा अज्ञात कांग्रेसियों पर लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से मारने का आरोप लगाया।

गोरखपुरJul 20, 2025 / 09:49 pm

anoop shukla

Up news, congress party, gorakhpur

फोटो सोर्स: पत्रिका, कांग्रेस की जोनल समीक्षा बैठक में जम कर मारपीट

रविवार को गोरखपुर में कांग्रेस की जोनल समीक्षा बैठक में महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष के सामने आपस में ही कांग्रेसियों ने जम कर हंगामा किया, इस दौरान बैठक भी चलती रही। बैठक में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल, कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, सुप्रिया श्रीनेत, प्रदेश शामिल रहे।

संबंधित खबरें

जानिए पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक उरुवा ब्लाक के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी को कुछ दिन पहले पार्टी से निकाल दिया गया था, उन्होंने मारपीट का आरोप लगाया था। रविवार को जिलाध्यक्ष की कार्यशैली के विरोध में वरिष्ठ पदाधिकारियों को ज्ञापन देने जा रहे थे, उनका आरोप है कि उन्हें रास्ते में रोक लिया गया और मारा पीटा गया। इस हाथपाई में सच्चिदानंद तिवारी व जय प्रकाश तिवारी घायल हो गए हैं। सच्चिदानंद ने बताया कि इसमें मुझे काफी चोट आई। मेरे चेहरा और हाथ पर चोट आई है। उन्होंने बताया कि हमले से वे काफी डरे हुए हैं। सच्चिदानंद तिवारी की तहरीर पर मारपीट के मामले में रामगढ़ थाने में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी, श्रीश उपाध्याय, विनोद पांडेय, जयगोविंद, उत्कर्ष पांडेय एवं आलोक शुक्ल पर केस दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले पर जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी का कहना है कि कोई हंगामा नहीं हुआ। यह बड़ा कार्यक्रम था, सफल रहा। सच्चिदानंद के मारपीट का आरोप लगाने पर कहा कि आरोप गलत हैं और उन्हें पहले ही पार्टी से निकाला जा चुका है।

Hindi News / Gorakhpur / कांग्रेस की बैठक में मंच पर पार्टी की मजबूती पर चर्चा…नीचे चल रही थीं लाठियां और डंडे

ट्रेंडिंग वीडियो