scriptगोरखपुर में रियल स्टेट के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, लखनऊ तक मचा हड़कंप | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में रियल स्टेट के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, लखनऊ तक मचा हड़कंप

गुरुवार को शहर के बड़े ग्रुप के रियल इस्टेट और आटोमोबाइल एजेंसी पर इनकम टैक्स पर छापेमारी करने टीम पहुंची। सुबह सुबह इस छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

गोरखपुरJan 09, 2025 / 01:55 pm

anoop shukla

गुरुवार की सुबह गोरखपुर समेत कई जिलों में इनकम टैक्स के छापेमारी से हड़कंप मच गया। यह छापा रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े आर्बिट ग्रुप पर पड़ा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के जवाइंट कमिश्नर आलोक सिंह और रवींद्र कौर सैनी के नेतृत्व में टीम सुबह लगभग 9 बजे सिविल हरिओम नगर सिविल लाइंस स्थित आर्बिट ग्रुप के डायरेक्टरों अभिषेक अग्रवाल और आनंद मिश्रा के निवास पर पहुंची और जांच पडताल कर रही है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

AIIMS गोरखपुर के मेस में खाने से पंद्रह छात्रों की तबियत बिगड़ी, कालेज में हड़कंप

गोरखपुर, लखनऊ में एक साथ आर्बिट ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

मेडिकल कालेज रोड स्थित आर्बिट अपार्टमेंट के आफिस भी टीम पहुंची है। इतना ही नहीं गोरखपुर के अलावा लखनऊ स्थित आवास समेत कई जिलों में आर्बिट ग्रुप के ठिकानों पर अभी रेड जारी है। बता दें कि आर्बिट ग्रुप ऑटोमोबाइल के साथ रियल इस्टेट में पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है। गोरखपुर में ही कई बिल्डिंगे इस ग्रुप द्वारा बनाई गई है। आयकर की टीम ने गोरखपुर में दोनों निदेशकों के आवास, मेडिकल कालेज रोड स्थित कार्यालय और लखनऊ स्थित आवास पर भी जांच शुरू की है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में रियल स्टेट के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, लखनऊ तक मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो