scriptराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी के नेतृत्व में हुआ अभूतपूर्व स्वागत | President Draupadi Murmu received an unprecedented welcome at Gorakhnath temple under the leadership of CM Yogi, | Patrika News
गोरखपुर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी के नेतृत्व में हुआ अभूतपूर्व स्वागत

सोमवार को दो दिन के प्रवास पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का गोरखपुर आगमन हुआ है। एम्स के पहले बैच के दीक्षांत समारोह के बाद राष्ट्रपति शाम को गोरखनाथ मंदिर पहुंची।

गोरखपुरJun 30, 2025 / 10:57 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur news, president programme

फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखनाथ मंदिर में राष्ट्रपति का हुआ भव्य स्वागत

गोरखपुर प्रवास पर आईं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने सोमवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया। पूरे विश्व मे प्रसिद्ध नाथपंथ की इस पीठ पर राष्ट्रपति का गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें

हमने भगवान को नहीं देखा, लेकिन जिनके कदमों के पास अपने मरीजों को रखते हैं, वे भगवान होते हैंः राष्ट्रपति

पूजन-अर्चन के बाद राष्ट्रपति ने ग्रहण किया प्रसाद

राष्ट्रपति के साथ प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल भी उपस्थित रहीं। गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री की मेजबानी में आयोजित कार्यक्रम में प्रसाद भी ग्रहण किया। मंदिर भ्रमण के दौरान राष्ट्रपति बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं के पास भी गईं और करबद्ध होकर और हाथ लहराकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

मंदिर के मुख्य द्वार से गर्भगृह तक हुआ अभिवादन

एम्स गोरखपुर का दीक्षांत समारोह संपन्न होने के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु पहले सर्किट हाउस और फिर वहां से गोरखनाथ मंदिर आईं। यहां मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया। मंदिर के मुख्य द्वार से गर्भगृह के प्रवेश द्वार तक साधु-संतों ने उनका अभिवादन किया।

वेदपाठी विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चार कर महामहिम का किया स्वागत

इस दौरान वेदपाठी विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चार कर महामहिम का स्वागत किया। वेदपाठी विद्यार्थियों द्वारा उच्चारित वेदमंत्रों की गूंज के बीच महामहिम राष्ट्रपति मुख्य मंदिर में शिवावतारी गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा समक्ष पहुंची और श्रद्धावनत होकर दर्शन-पूजन किया। यहां राष्ट्रपति के साथ गुरु गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के आचार्यों ने विधि विधान से पूजन की प्रक्रिया संपन्न कराई।

Hindi News / Gorakhpur / राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी के नेतृत्व में हुआ अभूतपूर्व स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो