गगहा थाने के चार अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम
थाना गगहा में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में चार अपराधी लंबे समय से फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। (1) विक्रम जायसवाल, पुत्र नूपेन्द्र जायसवाल, निवासी ग्राम गड़ही, थाना गगहा (2)चांद मोहम्मद, पुत्र आस मोहम्मद, निवासी बड़ी बैदौली, थाना बड़हलगंज (3)जग्गा उर्फ जगरनाथ, पुत्र हरिश्चन्द्र राजभर, निवासी बर्दगोनिया सुदामा चौक, थाना गौरीबाजार, देवरिया
(4) अनुराग यादव, पुत्र सन्तराज यादव उर्फ मुन्ना यादव, निवासी जलपहिया महुराई, थाना गगहा
कोतवाली थाने के फरार सुमित पर 25 हजार का इनाम
थाना कोतवाली में दर्ज मामले में फरार सुमित उर्फ श्याम सुंदर पारिक पर भी 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। सुमित जयपुर, राजस्थान का मूल निवासी है और फिलहाल रामनगरिया, जयपुर में रह रहा था। उसके खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
तिवारीपुर के केस में फरार छोटकली पर 20 हजार का इनाम
थाना तिवारीपुर में दर्ज मुकदमे के तहत फरार चल रहे छोटकली उर्फ खुशबूद्दीन पुत्र बिस्मिल्लाह पर 20 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। वह कुशीनगर के बनवीरपुर का रहने वाला है। SSP गोरखपुर ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि फरार अपराधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है , जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।