SSP के निर्देश पर चल रहा है पशु तस्करों के विरुद्ध अभियान
गोरखपुर के रास्ते ट्रक से गोवंश बिहार ले जाते समय 4 अप्रैल 2024 को गीडा क्षेत्र में पकड़े गए थे। पुलिस ने ट्रक से 30 गोवंश बुरी तरह बंधे हुए बरामद किया। इस घेरेबंदी में 3 व्यक्ति भागने में सफल हो गए थे। सभी आरोपी गोरखपुर के बाहर के रहने वाले हैं। इनमें से सिद्धू मुजफ्फरनगर जिले के तितावी थाना क्षेत्र के कुरेशियन बघारा का रहने वाला है। सलीम श्रावस्ती जिले के थाना हरदत्तनगर के बंजारनपुरवा का रहने वाला है। कमलू भी यहीं का रहने वाला है। इसी तरह इस्तखार शाह सुल्तानपुर के बंधुआ कला थाना क्षेत्र के मियागंज मनियारपुर का रहने वाला है। SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश पर पशु तस्करों के विरुद्ध गोरखपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है।
गौवंश बिहार ले जाने पर ट्रक ड्राइवर को 15 हजार, तस्कर को 5 हजार
पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी मिली जिसमे इन गौ तस्करों ने बताया कि गोवंश को बिहार पहुंचाने पर ट्रक ड्राइवर को 15 हजार रुपये तो तस्करों को 5-5 हजार रुपये मिलते। पुलिस ने भागने का रुट भी चिन्हित कर लिया है। पशु तस्कर कालेसर जीरो प्वाइंट से सीधे रामनगर कड़जहा होते हुए देवरिया के रास्ते बिहार जाते हैं तो कुछ तस्कर कालेसर से जगदीशपुर पहुंचकर कुशीनगर मार्ग से बिहार जाने का प्रयास करते हैं। पुलिस ने इसे देखते हुए इन क्षेत्रों के थानों एम्स, चौरी चौरा एवं गीडा में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
SP नॉर्थ, गोरखपुर
एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गो तस्करी में लिप्त 4 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पशु तस्करों पर पहले से ही कई केस दर्ज हैं। गैंग लीडर सिद्धू पर पशु क्रूरता से संबंधित दो मामले दर्ज हैं। वह कुशीनगर के पटहेरवा थाना का गैंगस्टर भी रहा हे। इसी तरह सलीम पर 2, कमलू पर 3 व इस्तखार पर 1 केस दर्ज है।