घटना के बाद से फरार चल रहा था आरोपी
घटना के बाद से ही आरोपी बेचन फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसके पीछे लगी थी सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। मंगलवार को उसे पत्नी सहित जेल भेज दिया गया। आरोपी का परिवार में इस कदर दहशत है कि कोई उसके खिलाफ मुंह खोलने की स्थिति में नहीं है।
जानिए पूरा मामला
बेचन निषाद अपनी पत्नी के साथ परिवार से अलग गोरखपुर शहर में रहता था। 13 दिसंबर को वह अपनी पत्नी सोनम के साथ घर पहुंचा था। शाम को जब वह घर आया तो उसके भाई अपने परिवार के साथ सो रहे थे। उसने पत्नी के साथ घर का दरवाजा बाहर से बंद कर ताला लगा दिया। उसके बाद थिनर डालकर आग लगा दी। भाइयों की जब नीद खुली तो वे चीख पुकार मचाने लगे। तभी आग की गर्मी से फ्रिज का कंप्रेशर विस्फोट कर गया जिससे एक दरवाजा टूट गया, जिससे वे बाहर निकल सके। गंभीर हालत में सभी को मेडिकल कालेज भेजा गया। इलाज के दौरान दो भाई बृजेश व अरविंद तथा छोटे भाई की पत्नी माला की मौत हो गई। बड़े भाई की पत्नी और उसकी बेटी अभी जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं।
SP नॉर्थ, गोरखपुर
एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों आरोपित बेचन और उसकी पत्नी सोनम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।आरोपितों को सजा दिलाने के लिए जल्द से जल्द चार्जशीट लगाई जाएगी। फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले की सुवाई करायी जाएगी।