scriptबेरोजगारों को 15000 की सैलरी, भोजन, भत्ता जैसी सुविधा…काम रोजाना चोरी करना | Unemployed get salary of Rs 15000, food, allowance etc.… steal work daily | Patrika News
गोरखपुर

बेरोजगारों को 15000 की सैलरी, भोजन, भत्ता जैसी सुविधा…काम रोजाना चोरी करना

यूपी से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक ऐसे चोर गिरोह का खुलासा हुआ है, जो सैलरी पर चारों की भर्ती करता है। चोरी में सफलता मिलने मिलने पर इंक्रीमेंट भी देता है।

गोरखपुरDec 30, 2024 / 01:16 pm

Aman Pandey

Gorakhpur News in hindi, Gorakhpur News, Gorakhpur Crime News, UP Crime News ,Uttar Pradesh news
गोरखपुर में जीआरपी ने झारखंड के एक अंतरराज्यीय मोबाइल चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह का सरगना मनोज मंडल हर महीने 15,000 रुपये की सैलरी पर चोरों की भर्ती करता है, जिनमें से ज्यादातर नाबालिग होते हैं।

44 मोबाइल फोन, हथियार और गोला-बारूद बरामद

ये चोर ट्रेनों और सार्वजनिक स्थानों से मोबाइल फोन चुराते हैं, जिन्हें बाद में नेपाल और बांग्लादेश में बेचा जाता है। पुलिस ने इस गिरोह से 44 मोबाइल फोन, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। आरोपियों को अब जेल और बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

झारखंड से गिरोह चलाता है सरगना

झारखंड में बैठा सरगना मनोज मंडल अपने गिरोह में चोरों को हर महीने 15,000 रुपये वेतन पर भर्ती करता है, जिनमें से अधिकांश नाबालिग होते हैं। ये चोर ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों और विभिन्न बाजारों से मोबाइल फोन चुराते हैं। उन्हें गिरोह की ओर से यात्रा भत्ता और भोजन की सुविधा भी दी जाती है। चोरी में सफलता मिलने पर उनके वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी की जाती है।

10 लाख का 44 मोबाइल बरामद

गोरखपुर राजकीय रेलवे पुलिस को यह जानकारी तब मिली जब स्टेशन परिसर में जांच के दौरान तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। इनसे पुलिस ने 10 लाख के 44 मोबाइल फोन, एक तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किए।
यह भी पढ़ें

तमंचा लेकर आए बदमाश, बहू ने साहस दिखाकर कर दी हालत खराब!

गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

रेलवे पुलिस ने बताया कि गोरखपुर में ट्रेन और प्लेटफार्म पर मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद जीआरपी गोरखपुर ने स्टेशन परिसर में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान 3 संदिग्‍धों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इस गिरोह ने हैरान करने वाला खुलासा किया।

Hindi News / Gorakhpur / बेरोजगारों को 15000 की सैलरी, भोजन, भत्ता जैसी सुविधा…काम रोजाना चोरी करना

ट्रेंडिंग वीडियो