वेयर हाउस के शुरू होने से उद्यमियों को मिलेगा बड़ा लाभ
सीएम योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता को देखते हुए GIDA लगातार नए निवेश और सुविधाओं को बढ़ावा दे रहा है। इस वेयरहाउस के शुरू होने से GIDA के उद्यमियों को अपने उत्पादों के भंडारण और वितरण में राहत मिलेगी।लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि औद्योगिक विकास सरकार की प्राथमिकता है। इस वेयरहाउस का निर्माण उसी कड़ी का हिस्सा है, उन्होंने कहा कि हम देश में व्यापार को सुगम बनाने के लिए लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को मजबूत कर रहे हैं।इस लोकार्पण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्योगपति, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। GIDA के उद्यमियों ने इस सुविधा को लेकर खुशी जताई और कहा कि इससे उनके व्यवसाय को मजबूती मिलेगी।
प्रदीप शुक्ला, विधायक BJP
सहजनवां के BJP विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि सेंट्रल वेयरहाउस के संचालन से गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। GIDA के सेक्टर 26 में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय उद्योगपतियों ने सरकार के इस कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में और भी औद्योगिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।