script“जाको राखे साइयां, मार सके न कोई”…चार पहिया वाहन पर गिरा विशाल तना, गाड़ी चकनाचूर…बाल बाल बचे सवार | "Whom God protects, no one can harm him"… A huge trunk fell on a four wheeler, the vehicle was shattered… The passengers narrowly escaped | Patrika News
गोरखपुर

“जाको राखे साइयां, मार सके न कोई”…चार पहिया वाहन पर गिरा विशाल तना, गाड़ी चकनाचूर…बाल बाल बचे सवार

गोरखपुर में एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो लोग बाल बाल बचे। हादसा तब हुआ जब कार सवार गोरखपुर से खजनी की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान विशाल पेड़ की डाली कार पर तेज आवाज के साथ गिरी।

गोरखपुरApr 02, 2025 / 12:24 am

anoop shukla

गोरखपुर जिले के खजनी थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह 9 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ, संयोग थी था कि कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन एक चार पहिया गाड़ी बुरी तरह डैमेज हो गई, इस गाड़ी में दो लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें

Bahraich Accident लखनऊ- बहराइच हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने की टक्कर नौ घायल

ट्रेलर को ओवरटेक कर रहे कार पर गिरा विशाल तना

जानकारी के मुताबिक खजनी रोड पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर सड़क किनारे सूखे पेड़ से टकरा गया। इसी दौरान ट्रेलर को ओवरटेक कर रही चार पहिया एमजी हेक्टर कार के ऊपर एक भारी तना तेज आवाज के साथ गिरा। लक्जरी कार ड्राइवर ने किसी तरह गाड़ी संभाला। इसी बीच तेज आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े और कार में बैठे दो लोगों को बाहर निकाले, इन्हें सलामत देख लोगों ने राहत की सांस ली।

कार के परखच्चे उड़े, बाल बाल बचे सवार

सूचना मिलते ही खजनी थानाध्यक्ष अर्चना सिंह मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। वन विभाग के रेंजर संतोष पांडेय भी जानकारी होते ही टीम के साथ पहुंचे और सड़क से गिरे पेड़ को हटवाकर रास्ता साफ कराया।एमजी हेक्टर कार संख्या 23 BH 6015 G में सवार खुटहना निवासी आरपी सिंह और महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वे गोरखपुर से आ रहे थे और मंझरिया मोड़ के पास पहुंचे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ने पेड़ में टक्कर मार दी और पेड़ की टहनी गिरने से कार उसकी चपेट में आ गई। चार पहिया सवारों ने भीषण हादसे में सुरक्षित बच जाने को ईश्वरीय चमत्कार ही माना।

Hindi News / Gorakhpur / “जाको राखे साइयां, मार सके न कोई”…चार पहिया वाहन पर गिरा विशाल तना, गाड़ी चकनाचूर…बाल बाल बचे सवार

ट्रेंडिंग वीडियो