scriptआम आदमी पार्टी ने अधिकारियों का किया घेराव, देखें तस्वीरें | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

आम आदमी पार्टी ने अधिकारियों का किया घेराव, देखें तस्वीरें

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं संग दक्षिण सिविल लाइन में स्टेडियम स्थित विद्युत अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव किया।

ग्रेटर नोएडाNov 10, 2018 / 03:38 pm

Rahul Chauhan

protest
1/3

घेराव होने की सूचना से मिलते ही विद्युत अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय पर तालाबंदी कर वहां से खिसक गए। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता विपिन सिंह बालियान ने बिजली विभाग के एक्सएन से फोन पर वार्ता की।

protest
2/3

जिन्होंने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह मामले सही पाए गए तो लाइनमैन को तत्काल ही निलंबित किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं को संयम रखने की अपील की।

protest
3/3

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विपिन सिंह बालियान ने आधिकारियों के चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक हफ्ते के अंदर कार्रवाई नहीं की गई तो विद्युत कार्यालय पर कोई कार्य नहीं होने दिया जाएगा और आम आदमी पार्टी पूरी तरह तालाबंदी कर देगी।

Hindi News / Photo Gallery / Greater Noida / आम आदमी पार्टी ने अधिकारियों का किया घेराव, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.