अभिभावकों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
पुलिस की ये कार्रवाई संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता यानी अभिभावकों की शिकायत पर हो रही है। करीब एक महीने पहले एक अभिभावक ने नॉलेज पारर्क थाने में फिटजी संस्थान के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद कई और अभिभावक सामने आए और उन्होंने भी शिकायत कराई।
एडवांस फीस लेकर बन्द किये सेंटर
अभिभावकों ने शिकायत की थी कि कोचिंग के लिए पूरी फीस एडवांस में लेने के बाद संस्थान ने कोचिंग सेंटर बन्द कर दिए। नॉलेज पार्क थाना प्रभारी डॉ. विपिन कुमार के अनुसार मामला दर्ज करके जांच शुरू गई तो 15 से अधिक अन्य अभिभावक भी शिकायत करने के लिए सामने आ गए। अब तक ग्रेटर नोएडा के अलावा इस मामले में दिल्ली के लक्ष्मी नगर, गाजियाबाद और नोएडा में भी कुछ स्थानों।पर संस्थान ने अपने कोचिंग सेंटर बन्द कर दिए।
FIR दर्ज होने के बाद संस्थान ने दी सफाई
गाजियाबाद नोएडा और दिल्ली में अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद संस्थान की ओर से बयान जारी किया गया है। बयान में सफाई देते हुए इस पूरे प्रकरण को दुखद और साजिशन बताते हुए संस्थान की ओर से कहा गया है कि उन्हीने किसी भी केंद्र को बंद करने का फैसला खुद नहीं लिया है। एक केंद्र पर पार्टनर के पीछे हट जाने की वजह से इस स्थिति का सामना करना पड़ा है। कंपनी हालातों पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है। जहां-जहां सेंटर बंद हुए हैं उन्हें दोबारा से जल्द संचालित जल्द किया जाएगा। कंपनी की ओर से यह भी कहा गया है कि संस्थान के खिलाफ जो मामले दर्ज हुए हैं उसमें प्रतिस्पर्धियों की साजिश भी हो सकती है। इस पर भी उनकी कंपनी कम कर रही है। जांच करवाई जा रही है और जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह प्रति इश्तियों की साजिश के कारण हुआ। कंपनी ने अपने सभी छात्रों से भी भरोसा बनाए रखने की अपील की है।