20 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश
10 अप्रैल को सुबह यूपी में अचानक मौसम ने करवट ली। लखनऊ, कानपुर समेत 20 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई। लखीमपुर खीरी, बहराइच और पीलीभीत में ओले भी गिरे। लखनऊ में 3 घंटे तक झमाझम बारिश हुई। ऐसा ही हाल कानपुर में भी रहा। सुबह अचानक काले बादन छा गए, जिससे दिन में ही अंधेरा सा हो गया। कुछ देर में ही झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे शहर में पानी भर गया।
300 गांवों की बिजली गुल
बहराइच में तो बड़े-बड़े ओले गिरे। तेज आंधी-पानी आने से लखीमपुर में करीब 300 गांवों की बिजली चली गई। मुख्यमंत्री योगी ने आंधी-बारिश को देखते हुए अफसरों को हाई अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में आया बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव आया है। पश्चिम की ओर से आ रही हवाओं में बहुत ज्याद नमी होने के कारण यूपी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव) बन रहा है। इसकी वजह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3 से 4 दिनों तक यूपी के अलग-अलग शहरों में बारिश होगी। इसके उत्तराखंड में बारिश से भारी तबाही
उधर, उत्तराखंड में बुधवार से ही ओलावृष्टि के साथ बारिश का दौर जारी है। बारिश की तबाही से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश का सबसे ज्याद असर चमोली में देखने को मिला है। बारिश को लेकर आज भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबकि, 11 और 12 अप्रैल को बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, और नैनीताल जिले में भारी बारिश की संभावना है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, यूएस नगर और हरिद्वार में मौसम विभाग का येलो अलर्ट है।
अलर्ट मोड पर अधिकारी
भारी बारिश की चेतावनी देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को जरूरी गाइडलाइन जारी की है। शहरों में सुरक्षा बनाए रखने के लिए अधिकारियों को हाई अलर्ट मोड पर रहने को कहा है।