7 दिन तक पुलिस ने की चौकसी
कोतवाली टीआई बृजमोहन सिंह भदौरिया को स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी। उन्होंने पुख्ता सबूत जुटाने के लिए सात दिन तक सिविल ड्रेस में अलग-अलग समय में पुलिस तैनात की और इस सेंटर की चौकसी कराई। जब यह बात स्पष्ट हो गई कि यहां संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं, तब जाकर एसपी, एएसपी, सीएसपी को पूरे मामले की जानकारी दी और फिर छापा मारा।
आरक्षक को ग्राहक बनाकर भेजा, 3 हजार रुपए मांगे
कोतवाली थाने में पदस्थ एक आरक्षक को अनुराधा गली स्थित स्पा सेंटर पर ग्राहक बनाकर भेजा। आरक्षक ने इस सेंटर को चलाने वाली युवती से बात की तो उसने 3 हजार रुपए मांगे। इसके बाद यह राशि युवती को दी गई। इसी बीच इस सेंटर को पहले से घेराबंदी कर बैठी पुलिस ने छापा मार दिया। स्पा सेंटर से दो लड़कियों के साथ दो लड़कों को पकड़ा गया है और आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है। एक युवती भोपाल की रहने वाली है जो पूर्व में भोपाल में भी सेंटर चला चुकी है।