गुना के नानाखेड़ी इलाके में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के लिए जमीन आवंटित की गई है। प्रशासन ने 33 हजार स्क्वायर फीट जमीन स्थाई पट्टे पर आवंटित की है। इसके लिए बीजेपी ने 1.51 करोड़ की राशि जमा कराई है। एक हफ्ते पहले ही इस जमीन की रजिस्ट्री बीजेपी के नाम की गई है।
गुना बीजेपी कार्यालय के लिए आवंटित की गई इस जमीन पर अतिक्रमण पसरा था। एक परिवार यहां लंबे समय से घर बनाकर रह रहा था। PWD विभाग के चपरासी देवीलाल बारेला ने यहां कब्जा किया हुआ था। प्रशासन ने नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था लेकिन परिवार ने अतिक्रमण नहीं हटाया।
अतिक्रमण को सख्ती से हटा दिया
सोमवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने बीजेपी कार्यालय की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को सख्ती से हटा दिया।
ASP मान सिंह ठाकुर, CSP भरत नौटिया, नगरीय तहसीलदार गौरी शंकर बैरवा, तहसीलदार ग्रामीण कमल मंडेलिया के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा। JCB से जमीन पर बना मकान ढहा दिया गया
हंगामा कर रही महिलाओं को गाड़ी में बिठाया
इससे पहले अतिक्रमणकारियों ने काफी हंगामा किया। उनका कहना था कि मकान खाली करने के लिए समय दिया जाए। प्रशासन को हंगामे का अंदेशा था इसलिए 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचाए गए थे। पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रही महिलाओं को गाड़ी में बिठाया और पुलिस थाने भिजवा दिया। इसके बाद जेसीबी से मकान ढहा दिया।
बता दें कि बीजेपी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने अध्यक्ष बनने पर अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा था कि उनकी पहली प्राथमिकता भाजपा का नया कार्यालय बनाने की है। इसके लिए वह निरंतर प्रयास करेंगे। साथ ही कोशिश करेंगे कि उनके कार्यकाल में ही बीजेपी का नया कार्यालय बन जाए।