scriptराधिका यादव मर्डर केस में नया मोड, WhatsApp Chat ने खोला राज | Patrika News
गुडगाँव

राधिका यादव मर्डर केस में नया मोड, WhatsApp Chat ने खोला राज

रिपोर्ट के अनुसार, राधिका ने चैट में लिखा, “यहां बहुत पाबंदियां हैं, मैं अपनी जिंदगी को एन्जॉय करना चाहती हूं।” उन्होंने कहा कि वो परिवार से कुछ समय के लिए दूर रहना चाहती हैं ताकि खुलकर सांस ले सकें। उन्होंने विदेश जाने की योजना भी बनाई थी। दुबई और ऑस्ट्रेलिया उनकी पसंद में थे, जबकि चीन को उन्होंने ठुकरा दिया क्योंकि वहां खाने के विकल्प सीमित थे। एक और संदेश में राधिका ने कोच को लिखा “मुझे किसी भी तरह अक्टूबर-नवंबर में यहां से निकलना है। कम से कम 1-2 महीने के लिए बाहर जाना है। घरवाले ठीक हैं, लेकिन थोड़ा आजाद रहना चाहती हूं। साथ ही कुछ कोर्स करने की भी सोच रही हूं।”

गुडगाँवJul 12, 2025 / 10:44 pm

Darsh Sharma

6 hours ago

Hindi News / Videos / Gurgaon / राधिका यादव मर्डर केस में नया मोड, WhatsApp Chat ने खोला राज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.