scriptएमपी में नाबालिग देवर के इश्क में पड़ी भाभी, पति-बच्चों को छोड़ भागी | devar bhabhi affair Bhabhi ran away with minor brother-in-law | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में नाबालिग देवर के इश्क में पड़ी भाभी, पति-बच्चों को छोड़ भागी

devar bhabhi affair: पत्नी के वापस न लौटने पर जब पति ने उसकी तलाश की तो पता चला कि नाबालिग भाई भी गायब है, देवर-भाभी साथ में भागे हैं…।

ग्वालियरJan 19, 2025 / 07:16 pm

Shailendra Sharma

devar bhabhi affair
devar bhabhi affair: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में देवर-भाभी के प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। देवर नाबालिग है जिसके साथ भाभी जो कि दो बच्चों की मां घर से भाग गई है। पति व परिजन दोनों की तलाश कर रहे हैं और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। पति के मुताबिक उसके नाबालिग भाई व पत्नी के बीच अफेयर चल रहा था और अब पत्नी घर से सोने-चांदी के जेवरात लेकर नाबालिग देवर के साथ भाग गई है।

नाबालिग देवर के साथ भागी भाभी

मामला ग्वालियर के भितरवार थाना इलाके के एक गांव का है। यहां रहने वाले 28 साल के एक व्यक्ति ने पिता के साथ पुलिस थाने आकर पत्नी व नाबालिग भाई के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। पति ने पुलिस को बताया कि घर के पास ही उनका खेत है। शुक्रवार शाम को पत्नी घर से खेत का लाइट जलाने की बात कहकर गई थी और फिर वापस नहीं लौटी। जब पत्नी की तलाश की तो पता चला कि पास के ही गांव में रहने वाला उसका (पति का) नाबालिग भाई भी लापता है। पति का कहना है कि पत्नी और नाबालिग देवर के बीच अफेयर चल रहा था और अब दोनों घर से भाग गए हैं।

यह भी पढ़ें

शादी के मंडप में दूल्हे की मौत, दुल्हन की गोद में तोड़ा दम



दो बच्चों को छोड़ जेवर लेकर भागी

पति ने पुलिस को ये भी बताया कि उसके दो बच्चे हैं जिन्हें पति घर पर ही छोड़ गई है और घर से सोने-चांदी के जेवरात लेकर नाबालिग देवर के साथ भागी है। पति ने बताया कि पत्नी उससे नाराज होकर मायके चली गई थी जहां से वो कुछ दिन पहले ही पत्नी को लेकर आया था। लौटने के बाद से पत्नी के तेवर ही बदल गए थे और वो छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगी थी। अब पता चला कि वह मेरे छोटे भाई से प्यार करने लगी थी और उसके साथ भाग गई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

Hindi News / Gwalior / एमपी में नाबालिग देवर के इश्क में पड़ी भाभी, पति-बच्चों को छोड़ भागी

ट्रेंडिंग वीडियो