गोंडवाना एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी
उत्तर प्रदेश के मथुरा की रहने वाली गर्भवती महिला रोशनी गोंडवाना एक्सप्रेस से दमोह के लिए सफर कर रही थी। मंगलवार रात को करीब 3-4 बजे के बीच जब ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पहुंचने वाली थी उससे पहले ही रोशनी को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। रोशनी को दर्द में तड़पता देख बोगी में सवार अन्य महिलाएं आगे आईं और उन्होंने चलती ट्रेन में ही रोशनी की डिलिवरी कराई। रोशनी ने चलती ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया ।
प्रार्थना करते रहे यात्री
प्रसव पीड़ा से तड़प रही रोशनी की जब बोगी में ही महिलाएं डिलिवरी करा रही थीं तब बोगी में सवार हर यात्री भगवान से जच्चा-बच्चा की सलामती की प्रार्थना कर रहा था। भगवान ने लोगों की प्रार्थना सुनी और जैसे ही बोगी में किलकारी गूंजी तो हर यात्री के चेहरे पर मुस्कान और अजब सा सुकून नजर आया। ट्रेन में बच्चे का जन्म होने के कुछ देर बाद जब ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पहुंची तो प्लेटफॉर्म पर मौजूद RPF की महिलाकर्मियों की मदद से रोशनी और उसके नवजात बच्चे को अस्पताल भिजवाया गया।