scriptचलती ट्रेन में महिला की डिलेवरी, बोगी में मौजूद यात्री करते रहे प्रार्थना… | mp news woman gave birth to a baby on moving Gondwana Express train | Patrika News
ग्वालियर

चलती ट्रेन में महिला की डिलेवरी, बोगी में मौजूद यात्री करते रहे प्रार्थना…

mp news: चलती ट्रेन में महिला को प्रसव पीड़ा होने पर मौजूद अन्य महिलाओं ने की मदद, बोगी में गूंजी किलकारी…।

ग्वालियरJul 23, 2025 / 07:11 pm

Shailendra Sharma

GWALIOR

FILE PHOTO

mp news: मध्यप्रदेश में चलती ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। महिला गोंडवाना एक्सप्रेस में मथुरा से दमोह के लिए सफर कर रही थी इसी दौरान ग्वालियर स्टेशन आने से पहले उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। प्रसव पीड़ा होने पर बोगी में मौजूद महिलाओं ने बोगी में ही महिला की डिलिवरी कराई और जब ग्वालियर रेलवे स्टेशन आया तो प्लेटफॉर्म पर मौजूद RPF की महिलाकर्मियों की मदद से जच्चा-बच्चा को अस्पताल पहुंचाया।

गोंडवाना एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी

उत्तर प्रदेश के मथुरा की रहने वाली गर्भवती महिला रोशनी गोंडवाना एक्सप्रेस से दमोह के लिए सफर कर रही थी। मंगलवार रात को करीब 3-4 बजे के बीच जब ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पहुंचने वाली थी उससे पहले ही रोशनी को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। रोशनी को दर्द में तड़पता देख बोगी में सवार अन्य महिलाएं आगे आईं और उन्होंने चलती ट्रेन में ही रोशनी की डिलिवरी कराई। रोशनी ने चलती ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया ।

प्रार्थना करते रहे यात्री

प्रसव पीड़ा से तड़प रही रोशनी की जब बोगी में ही महिलाएं डिलिवरी करा रही थीं तब बोगी में सवार हर यात्री भगवान से जच्चा-बच्चा की सलामती की प्रार्थना कर रहा था। भगवान ने लोगों की प्रार्थना सुनी और जैसे ही बोगी में किलकारी गूंजी तो हर यात्री के चेहरे पर मुस्कान और अजब सा सुकून नजर आया। ट्रेन में बच्चे का जन्म होने के कुछ देर बाद जब ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पहुंची तो प्लेटफॉर्म पर मौजूद RPF की महिलाकर्मियों की मदद से रोशनी और उसके नवजात बच्चे को अस्पताल भिजवाया गया।

Hindi News / Gwalior / चलती ट्रेन में महिला की डिलेवरी, बोगी में मौजूद यात्री करते रहे प्रार्थना…

ट्रेंडिंग वीडियो