ये भी पढें
– एमपी में बारिश-ओलावृष्टि, मौसम के बदलाव से किसान परेशान नए पश्चिमी विक्षोभ एंट्री
8 अप्रैल को नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इसके सक्रिय होने पर गर्मी के तेवर नरम पड़ेंगे। पारा सामान्य स्थिति में आएगा। जम्मू-कश्मीर से पश्चिमी विक्षोभ गुजर चुका है। मौसम को प्रभावित करने वाला सिस्टम सक्रिय नहीं है। इससे राजस्थान तपने लगा है और हवा का रुख भी पश्चिमी हो गया। पश्चिमी हवा राजस्थान से गर्मी लेकर आ रही है, इससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी।
अब आगे क्या
मौसम विभाग के अनुसार गुजरात व राजस्थान में भीषण गर्मी होने लगी है, इसका असर ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों पर भी रहेगा। क्योंकि ग्वालियर चंबल संभाग राजस्थान के नजदीक है। 11 अप्रैल तक राजस्थान की गर्म हवा चलेगी। आसमान साफ रहने से धूप सीधी धरती पर पड़ेगी, जिससे गर्मी बढ़ेगी।