script8 अप्रैल को आ रहा नया पश्चिमी विक्षोभ, मौसम में होगा बदलाव | new western disturbance is coming on April 8, there will be a change in mp weather | Patrika News
ग्वालियर

8 अप्रैल को आ रहा नया पश्चिमी विक्षोभ, मौसम में होगा बदलाव

MP Weather : जम्मू-कश्मीर से पश्चिमी विक्षोभ गुजर चुका है। मौसम को प्रभावित करने वाला सिस्टम सक्रिय नहीं है। अब 8 अप्रैल को नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा।

ग्वालियरApr 06, 2025 / 10:11 am

Avantika Pandey

MP Weather
MP Weather : राजस्थान की गर्म हवा की दस्तक से ग्वालियर का मौसम बदल गया है। दिन में गर्मी बढ़ने लगी है। रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच सकता है। गर्म हवा की गति बढ़ने से 8 से 9 अप्रैल के बीच हीटवेव भी चल सकती है। इससे अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
ये भी पढें – एमपी में बारिश-ओलावृष्टि, मौसम के बदलाव से किसान परेशान

नए पश्चिमी विक्षोभ एंट्री

8 अप्रैल को नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इसके सक्रिय होने पर गर्मी के तेवर नरम पड़ेंगे। पारा सामान्य स्थिति में आएगा। जम्मू-कश्मीर से पश्चिमी विक्षोभ गुजर चुका है। मौसम को प्रभावित करने वाला सिस्टम सक्रिय नहीं है। इससे राजस्थान तपने लगा है और हवा का रुख भी पश्चिमी हो गया। पश्चिमी हवा राजस्थान से गर्मी लेकर आ रही है, इससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी।

अब आगे क्या

मौसम विभाग के अनुसार गुजरात व राजस्थान में भीषण गर्मी होने लगी है, इसका असर ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों पर भी रहेगा। क्योंकि ग्वालियर चंबल संभाग राजस्थान के नजदीक है। 11 अप्रैल तक राजस्थान की गर्म हवा चलेगी। आसमान साफ रहने से धूप सीधी धरती पर पड़ेगी, जिससे गर्मी बढ़ेगी।

Hindi News / Gwalior / 8 अप्रैल को आ रहा नया पश्चिमी विक्षोभ, मौसम में होगा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो