इन जिलों में ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर में अतिभारी बारिश के साथ-साथ 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। वहीं, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, मंडला, पन्ना, दमोह जिलों में अतिभारी बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना है।
वहीं, विदिशा, रायसेन, सीहोर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, जबलपुर, बालाघाट, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मैहर, पांढुर्णा जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ गरज-चमक का अनुमान है।
बिगड़ने वाला है मौसम…4 जुलाई तक होगी ‘धमाकेदार बारिश’, IMD ने दी चेतावनी
आने वाले दिनों में कैसा होगा मौसम
रिपोर्ट के अनुसार, समुद्र की सतह के पास मानसून की ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, दिल्ली, फतेहगढ़, सीधी, जमशेदपुर होते हुए तटीय गंगा क्षेत्र (गंगीय पश्चिम बंगाल) और वहां पर बने कम दबाव के क्षेत्र यानी लो प्रेशर एरिया के केंद्र से होकर गुजर रही है। इसके बाद यह रेखा दक्षिण-पूर्व दिशा में बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व हिस्से तक जाती है।
भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि आने वाले हफ्ते में यानी 1 जून से 6 जुलाई 2025 यानी अगले 144 घंटों के बीच झारखंड, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान इन क्षेत्रों में स्थानीय लोगों और किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम से जुड़ी चेतावनियों पर नजर रखें और आवश्यक सावधानियां बरतें।