सहकर्मियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे
उनके हिसाब से सौरभ के साथ काली कमाई के खेल में परिवहन विभाग के लोग तो शामिल थे। इनके अलावा रिटायर्ड परिवहन निरीक्षक (आरटीआई) और परिवहन उपनिरीक्षक (टीएसआई) भी उसकी टीम मेंबर थे। सौरभ का चिट्ठा तो खुल गया है, लेकिन बाकी टीम मेंबर जांच एजेंसियों की नजर से बाहर हैं।सौरभ शर्मा का हाथ आना जरूरी
जांच एजेसियों की थ्योरी में पहले सौरभ शर्मा का हाथ में आना जरूरी है। उसके मुंह से ही परिवहन विभाग में सात साल तक चले कमाई के खेल का खुलासा होना जरूरी है। सौरभ ही बताएगा कौन क्या गुरुमंत्र देता था। कैसे उसने सिर्फ सात साल की सिपाही की नौकरी में पूरे विभाग पर कब्जा जमा लिया। उसके सामने सब क्यों चुप थे। अभी तक तो सौरभ की कमाई का ही खुलासा हुआ है। इससे ज्यादा अहम कड़ी तो पूरे खेल को जमाने वालों का उजागर होना है।तेज हो रही राजनीति
बुधवार को पिछोर (शिवपुरी) से भाजपा विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने आरटीओ में काली कमाई के खेल के पीछे कांग्रेस के पूर्व विधायक पर निशाना साधा है। विधायक लोधी का कहना है जांच टीम भी सच को खंगालने में लगी हैं। सौरभ शर्मा को इस खेल का खिलाड़ी बनाने में एक कांग्रेस नेता की भूमिका सामने आ सकती है। विधायक लोधी बुधवार को एसपी दफ्तर में किसी परिचित की शिकायत लेकर आए थे।