scriptशादी में गिफ्ट किया मोबाइल, दामाद ने खोया, सास ने दिन-रात सुनाए ताने | Son in law lost monther in law gift mobile phone mp police found shocking news | Patrika News
ग्वालियर

शादी में गिफ्ट किया मोबाइल, दामाद ने खोया, सास ने दिन-रात सुनाए ताने

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर का मामला, दामाद से खोया मोबाइल, सास ने दिन रात सुनाए ताने

ग्वालियरMar 13, 2025 / 09:40 am

Sanjana Kumar

MP News

MP News


MP News: होली से पहले पुलिस ने उन 252 लोगों को खुश कर दिया जिनके मोबाइल फोन गुम हो गए थे। इन सभी के फोन साइबर सेल ने ढूंढ़कर लौटाए हैं। 252 मोबाइल फोन 60 लाख 25 हजार रुपए कीमत के बताए गए हैं।
क्राइम ब्रांच सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया, यह फोन ग्वालियर, शिवपुरी, करैरा, दिल्ली, जयपुर, बैंगलुरू, मुरैना, भिंड, दतिया, झांसी और गुजरात के कई शहरों में इस्तेमाल हो रहे थे। इन्हें ट्रेस कर फोन इस्तेमाल करने वालों से कहा फोन लौटा दो वरना पुलिस आकर फोन समेत दबोच लेगी। एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम के सभागार में सभी धारकों को उनके मोबाइल फोन लौटाए।

सास हर दिन सुनाए ताने

फोन धारक आनंद राव ने पुलिस अधिकारियों को बताया, शादी में सास ने उन्हें फोन उपहार दिया था। लेकिन कुछ दिन बाद ही मोबाइल खो गया। इस वजह से उन्हें ताने भी सुनने पड़े। सास का गिफ्ट किया फोन मिल गया है सुनकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उधर संतोष जाटव का कहना था उन्होंने मोबाइल फाइनेंस कराया था। उसका ज्यादा इस्तेमाल भी नहीं कर पाए थे कि फोन खो गया। एक तो फोन चला गया उसके ऊपर से उसकी किस्त का पैसा भी चुकाना पड़ रहा था। पुलिस ने उनको खोया मोबाइल लौटा दिया है।

Hindi News / Gwalior / शादी में गिफ्ट किया मोबाइल, दामाद ने खोया, सास ने दिन-रात सुनाए ताने

ट्रेंडिंग वीडियो