बहन की तलाश में भटक रहे दोनों युवकों ने बताया उनकी बहन को विशाल पुत्र अरुण शर्मा निवासी रायरू ने अगवा किया है। विशाल पेशे से ड्राइवर है। ट्रक एमपी 07 एचबी 8195 लेकर अक्सर कश्मीर आता था। 15 दिन पहले भी विशाल भाड़ा लेकर पुलवामा आया था और उनकी बहन को अगवा कर ले गया।
आगरा में ट्रक छोड़ा
युवकों ने बताया विशाल पुलवामा से उनकी बहन को ट्रक में बैठाकर ले गया। फिर आगरा में ट्रक को लावारिस छोड़कर भाग गया। अपहरण में विशाल का दोस्त विवेक शर्मा और सोनू गुर्जर भी शामिल हैं। इंस्टाग्राम पर इनके फोन नंबर तलाश कर बहन के बारे में पूछताछ की तो सभी ने उन्हें ब्लॉक कर मोबाइल फोन बंद कर लिए हैं।
बहन की तलाश में 15 दिन से भटक रहे भाई
युवकों ने बताया विशाल ने इंस्टाग्राम पर उनकी नाबालिग से दोस्ती की थी। दोनों सोशल मीडिया पर बातें करते थे। विशाल ने उसे बहलाकर अगवा कर लिया। करीब 15ं दिन से बहन की तलाश में भटक रहे हैं। पुलवामा में बहन का गुम इंसान भी दर्ज कराया है। तीन चार दिन पहले बहन का विशाल के साथ फोटो देखा तब, पता चला दोनों रायरू में हैं।