खुद सीसीटीवी के फुटेज तलाश कर पुलिस को दिए हैं। उसके बाद भी पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही। हुरावली निवासी शैलेन्द्र सिंह ने बताया उनकी पत्नी ब्यूटीशियन का काम सीख रही थी।
बच्चे हो रहे परेशान
इसलिए करीब दो महीने से डोंगरपुर में ब्यूटी पार्लर जाती थी। 19 मार्च की दोपहर ब्यूटी पार्लर गईं फिर वापस नहीं लौटीं। शैलेन्द्र के मुताबिक उनकी शादी को नौ साल हो चुके हैं। दो बच्चे भी हैं। मां के बिना बच्चे भी परेशान हैं। सिरोल पुलिस से लगातार मदद मांग रहे हैं, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ है। एएसपी निरंजन शर्मा के मुताबिक शैलेन्द्र की शिकायत के बारे में सिरोल थाने से जानकारी मांगी है और लापता महिला की गंभीरता से तलाश के निर्देश दिए हैं। ये भी पढ़ें:
एमपी में बायपास की जमीनों के रेट बढ़े, 96 गांवों को होगा तगड़ा फायदा पत्नी को बचाओ परिवार करा देगा दूसरी शादी
हनुमान नगर (गोला का मंदिर) निवासी आशीष किरार की शिकायत थी पिछले साल लव मैरिज की थी। एक महीने साथ रहने के बाद तय किया परिवार की मर्जी से रीति रिवाज से शादी कर दांपत्य जीवन गुजारेंगे। इसलिए अब पत्नी के परिजन से विधिवत शादी की प्लानिंग कर रहा थे। इस बीच पत्नी के परिजन ने उससे मारपीट की। उसे जबरिया मालनपुर ले जाकर बंधक बना लिया। उनकी पत्नी का फोन भी छीन लिया है। आशीष ने पुलिस से पत्नी को बचाने की गुहार की है।