scriptपांच पेज का सुसाइड नोट : ‘प्यार में इतना अंधा हो चुका हूं कि…’ प्रेम प्रसंग के चलते नहर में कूदा युवक, हुई मौत | A young man jumped into a canal due to a love affair and died in Hanumangarh | Patrika News
हनुमानगढ़

पांच पेज का सुसाइड नोट : ‘प्यार में इतना अंधा हो चुका हूं कि…’ प्रेम प्रसंग के चलते नहर में कूदा युवक, हुई मौत

पड़ौसी हरियाणा के चौटाला गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक 27 वर्षीय पृथ्वीराय नामक युवक ने कथित प्रेम-प्रसंग के चलते नहर में कूदकर ईहलीला समाप्त कर ली।

हनुमानगढ़Jul 01, 2025 / 03:46 pm

Kamlesh Sharma

मृतक युवक

संगरिया। पड़ौसी हरियाणा के चौटाला गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक 27 वर्षीय पृथ्वीराय नामक युवक ने कथित प्रेम-प्रसंग के चलते नहर में कूदकर ईहलीला समाप्त कर ली। उसका राजस्थान की युवती से प्रेम संबंध था, लेकिन रिश्ता एक दर्दनाक अंत तक पहुंच गया।
पृथ्वीराय का राजस्थान की रेणू नामक युवती से पिछले तीन साल से प्रेम संबंध था। पृथ्वी के सुसाइड नोट के अनुसार, रेणू के परिवार वाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे। पृथ्वी ने लिखा है कि वह प्यार में इतना अंधा हो चुका कि उसे रेणू के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं देता था।
कहानी में एक नया मोड़ तब आया जब एक अप्रेल को रेणू ने पृथ्वी से तीन लाख रुपए मांगे। पृथ्वी ने पैसे उधार लेकर रेणू को दिए। पृथ्वी को निखिल शास्त्री और युवराज शर्मा नामक दो व्यक्तियों ने भी कथित तांत्रिक विद्या के जरिए रेणू से शादी करवाने का झांसा दिया। इस काम के लिए उन्हें 1 लाख 70 हजार रुपए पृथ्वी ने दिए, लेकिन पैसे लेने के बावजूद शादी नहीं करवाई।
यह भी पढ़ें

दोस्त की पत्नी को घूमने के बहाने साथ लाया, पुलिस ने कार की तलाशी ली तो मचा हड़कंप, दोनों गिरफ्तार

शादी और मानसिक प्रताड़ना

17 अप्रेल को रेणू अचानक लापता हो गई और 20 अप्रेल को पृथ्वी को गांववालों से पता चला कि रेणू ने किसी अन्य लड़के से शादी कर ली है। इससे पृथ्वी को गहरा सदमा लगा। वह मानसिक तौर से टूट गया। इसके बाद, पृथ्वी ने रेणू की फेक आईडी बनाई, जिसके चलते रेणू के परिजनों ने पृथ्वी पर एफआईआर दर्ज करवा दी। पुलिस ने पृथ्वी का फोन जब्त कर उसे यकीन दिलाया कि रेणू ने दूसरी शादी कर ली है। इन सब घटनाओं ने पृथ्वी को और अधिक मानसिक परेशान कर दिया।

सुसाइड नोट में गंभीर आरोप

पृथ्वी ने सुसाइड नोट में रेणू और उसकी मां को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उसने अपने भाई पवन को रेणू से दिए गए तीन लाख रुपए वापस लेने की बात भी लिखी है। इसके साथ, उसने निखिल शास्त्री और युवराज शर्मा को पैसे देने का जिक्र किया है। पुलिस सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर गहनता से मामले की जांच कर रही है।

नहर में कूदकर दी जान

सोमवार रात को अविवाहित पृथ्वीराय घर से गायब था। वह एक पांच पेज का सुसाइड नोट छोड़ गया। सुबह परिजनों को सुसाइड नोट मिला तो उन्होंने पृथ्वी की तलाश शुरु की। सुबह 6-7 बजे के बीच गांव से गुजरती राजस्थान कैनाल में लोगों ने उसे ढूंढना शुरू किया। करुणा पुल के पास पानी में पृथ्वी का शव दिखाई दिया, जिसे तुरंत बाहर निकाला गया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर डबवाली के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्ट्म के लिए भिजवाया।

Hindi News / Hanumangarh / पांच पेज का सुसाइड नोट : ‘प्यार में इतना अंधा हो चुका हूं कि…’ प्रेम प्रसंग के चलते नहर में कूदा युवक, हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो