scriptससुर की बदूंक से निकली गोली दामाद को लगी… मौत, शादी में पसरा मातम; आशीर्वाद देना बना मौत का कारण | bullet from father-in-law gun hit son-in-law in hanumangarh he died | Patrika News
हनुमानगढ़

ससुर की बदूंक से निकली गोली दामाद को लगी… मौत, शादी में पसरा मातम; आशीर्वाद देना बना मौत का कारण

राजस्थान के हनुमानगढ़ में ससुर की बंदूक से चली गोली दामाद को लगने से शादी का माहौल मातम में बदल गया।

हनुमानगढ़Mar 06, 2025 / 09:38 pm

Lokendra Sainger

hanumangarh news

hanumangarh news

हनुमानगढ़ जिले की तहसील टिब्बी के एक गांव में विवाह समारोह में चली अचानक गोली की आवाज के बाद खुशियां मातम में बदल गई। बताया जा रहा है कि गांव सलेमगढ़ में ससुर के कंधे पर लटकी बंदूक फिसल गई। जैसे ही ससुर बंदूक संभालने लगा तो गलती से ट्रिगर दब गया। गोली सीधी दामाद के पेट में लगी। जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया। एएसआई शंभुदयाल स्वामी ने बताया कि गांव सलेमगढ़ निवासी गुमानाराम के बेटे की शादी के बाद परिवार के सदस्य मेहमानों की विदाई की रस्म अदा कर रहे थे।

संबंधित खबरें

इसी दौरान गुमानाराम का बड़ा भाई रूपराम जो एक बैंक में गार्ड के तौर पर कार्यरत है। अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए अपनी वर्दी व बंदूक के साथ मौके पर पहुंचा तथा जैसे ही उसने अपने दामाद चोहिलांवाली निवासी सुनील कुमार को आशीर्वाद देना चाहा तो उसके कंधे पर लटकी बंदूक फिसल गई। जिसे पकडऩे के चक्कर में उसका ट्रिगर दब गया। जिससे चली गोली सुनील कुमार के पेट में लग गई।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर टिब्बी पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया। जहां शाम को शव का पोस्टमार्टम करवा शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

मृतक के चाचा ससुर ने दी रिपोर्ट

मृतक सुनील कुमार (32) के चाचा ससुर गुमानाराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी है जिसमें घटना के बारे में जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की। एएसआई शंभुदयाल स्वामी के अनुसार सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। मृतक का ससुर रूपराम बैंक में कैश लाने व ले जाने वाली वैन में गार्ड के तौर पर कार्यरत है। मृतक सुनील की शादी रूपराम की बेटी के साथ करीब छह साल पहले हुई थी।

Hindi News / Hanumangarh / ससुर की बदूंक से निकली गोली दामाद को लगी… मौत, शादी में पसरा मातम; आशीर्वाद देना बना मौत का कारण

ट्रेंडिंग वीडियो