इसी दौरान गुमानाराम का बड़ा भाई रूपराम जो एक बैंक में गार्ड के तौर पर कार्यरत है। अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए अपनी वर्दी व बंदूक के साथ मौके पर पहुंचा तथा जैसे ही उसने अपने दामाद चोहिलांवाली निवासी सुनील कुमार को आशीर्वाद देना चाहा तो उसके कंधे पर लटकी बंदूक फिसल गई। जिसे पकडऩे के चक्कर में उसका ट्रिगर दब गया। जिससे चली गोली सुनील कुमार के पेट में लग गई।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर टिब्बी पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया। जहां शाम को शव का पोस्टमार्टम करवा शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मृतक के चाचा ससुर ने दी रिपोर्ट
मृतक सुनील कुमार (32) के चाचा ससुर गुमानाराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी है जिसमें घटना के बारे में जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की। एएसआई शंभुदयाल स्वामी के अनुसार सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। मृतक का ससुर रूपराम बैंक में कैश लाने व ले जाने वाली वैन में गार्ड के तौर पर कार्यरत है। मृतक सुनील की शादी रूपराम की बेटी के साथ करीब छह साल पहले हुई थी।