जिला विशेष टीम के सहयोग से जंक्शन पुलिस ने पोस्त की बड़ी खेप तथा लाखों रुपए की संदिग्ध नकदी जब्त की। पोस्त लदे कैंटर व उसको एस्कॉर्ट कर रही स्कॉर्पियो जीप सहित दो जनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 95 किलोग्राम पोस्त तथा 16 लाख 50 हजार रुपए की नकदी जब्त की। तस्करी के दोनों आरोपी हरियाणा के निवासी हैं। उनमें से मुख्य आरोपी पहले से पोस्त तस्करी के धंधे से जुड़ा हुआ है तथा उसके खिलाफ नशे की तस्करी आदि के कई मामले दर्ज हैं।
हनुमानगढ़•Apr 08, 2024 / 09:52 am•
adrish khan
Hindi News / Videos / Hanumangarh / नशीले पदार्थों के जिन तस्करों की पुलिस को थी तलाश, वे लाखों की नकदी व 95 किलो पोस्त सहित चढ़े हत्थे