क्या है पूरा मामला?
ये पूरा मामला मामला माधौगंज कस्बे का है, जहां बांगरमऊ से आई बारात में दूल्हे दीपेन्द्र सिंह ने अचानक शादी करने से मना कर दिया। ये सुनने के बाद वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। जानकारी के अनुसार, शादी का कार्यक्रम माधौगंज के एक गेस्ट हाउस में चल रहा था। द्वार पूजा और जयमाला होने के बाद फेरों की तैयारी की जा रही थी। तभी अचानक से लड़के के फोन में उसकी गर्लफ्रेंड का कॉल आया। प्रेमिका ने फोन पर उसे आत्महत्या करने की धमकी दी। इस बात पर हुआ समझौता
दूल्हे के इस फैसले के बाद दुल्हन पक्ष का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। उन्होंने दूल्हे और उसके परिवार को रोक लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़के को समझाने की कोशिश की लेकिन उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में दोनों के बीच समझौता हुआ और शादी का पूरा खर्च, दहेज और उपहार वापस करने पर सहमति बनी।