scriptHardoi: शादी से दो दिन पहले छात्रा की गोली मारकर हत्या, एक बार तुड़वाई शादी, इस बार ले ली जान | Patrika News
हरदोई

Hardoi: शादी से दो दिन पहले छात्रा की गोली मारकर हत्या, एक बार तुड़वाई शादी, इस बार ले ली जान

Hardoi News: हरदोई जिले में एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां शादी से 2 दिन पहले छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। एक तरफा प्रेम में एक बार शादी तुड़वा दी। दूसरी बार जब शादी तय हुई। तो इस बार घर में घुसकर जान ले ली। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। जहां शादी की खुशियों में शहनाई बज रही थी। वहां मातम पसर गया है।

हरदोईMay 14, 2025 / 09:21 pm

Mahendra Tiwari

Hardoi Crime

मृतका की फाइल फोटो रोते बिलखते परिजन

Hardoi News: हरदोई जिले में एक तरफा प्रेम में सनकी युवक ने डीएलएड की छात्रा को घर में घुसकर जबरन ले जाने की कोशिश की। जब उसने शोर मचाया तो युवक ने उसके सीने में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। 2 दिन बाद उसकी शादी होनी थी। घर में शादी की खुशियों को लेकर शहनाई बज रही थी। जिस घर से 48 घंटे बाद डोली निकालनी थी। उस घर से बेटी की अर्थी निकलने पर पूरा परिवार चिल्ला कर रोया। घटना के बाद से मां-बाप बदहवास है।
Hardoi News: हरदोई जिले के बाबटमऊ मजरा नई बस्ती जरेरा के रहने वाले नौरंग राजपूत की पुत्री संगीता राजपूत (24) डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्रा थी। उसकी शादी बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के अजमतनगर ठठिया के रहने वाले माया प्रकाश से तय हुई थी। गुरुवार को बरात आनी थी। सोमवार रात वह मां लक्ष्मी और छोटी बहन साधना के साथ छत पर सोई थी। आरोपी युवक अपने चचेरे भाई के साथ सोमवार रात 3 बजे पहुंचा। छात्रा को खींचकर ले जाने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने तमंचे से सीने पर गोली मार दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमचंद और उसके चचेरे भाई के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इससे पहले भी छात्र की शादी कहीं तय हुई थी। जिसे आरोपी ने तुड़वा दिया था।

ननिहाल में बेटी से हुई थी मुलाकात

पिता नवरंग सिंह का कहना है कि बेटी दो साल पहले अपने ननिहाल कन्नौज के बद्दापुरवा गई थी। वहीं पर उसकी मुलाकात गांव के ही प्रेमचंद से हुई थी। प्रेमचंद संगीता से प्यार करता था। वह बेटी से शादी करना चाहता था। वह शादी के लिए दबाव बना रहा था। प्रेमचंद हलवाई का काम करता है। हम लोगों को रिश्ता मंजूर नहीं था। जब से उसको संगीता की शादी तय होने की बात पता चली थी। वो उसको परेशान कर रहा था। फोन करके धमकाता था। कहता था। तेरी ससुराल में फोन करके बता देंगे।

हत्या के बाद कातिल मौके से हुआ फरार

छात्रा की हत्या करने के बाद कातिल प्रेमचंद्र अपने चचेरे भाई के साथ मौके से भाग निकला। फायर की आवाज सुनकर परिजन भी जाग गए। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष मल्लावां बालेंद्र मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का जायजा लेकर जरूरी नमूने जुटाए। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्दी उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Budaun News: शराब दुकान के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने लूट से किया इनकार

जिस घर से निकालनी थी डोली वहां से उठी बेटी की अर्थी

बृहस्पतिवार को संगीता की बरात आनी थी। इसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही थीं। बुधवार को घर के आंगन में मंडप लगाया जाना था। कई रिश्तेदार आ चुके थे। इसी बीच मंगलवार सुबह हुई घटना से सब कुछ उलट गया। जिस घर में शादी की खुशियों में शहनाई बज रही थी। मंगल गीत गाए जा रहे थे। वहां पर एक झटके में मां-बाप के सारे अरमानों पर पानी फिर गया। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। इस घटना को लेकर गांव के हर व्यक्ति में गम आक्रोश में स्पष्ट रूप से झलक रहा है।

Hindi News / Hardoi / Hardoi: शादी से दो दिन पहले छात्रा की गोली मारकर हत्या, एक बार तुड़वाई शादी, इस बार ले ली जान

ट्रेंडिंग वीडियो