scriptTeachers day 2018 : अपनी मेहनत और लगन से बदली स्कूल की सूरत, शिक्षा विभाग की ने अवार्ड की संस्तुति | Patrika News
हरदोई

Teachers day 2018 : अपनी मेहनत और लगन से बदली स्कूल की सूरत, शिक्षा विभाग की ने अवार्ड की संस्तुति

टीचर विजया ने छात्राओं की माताओं को अपने अभियान में जोड़ा और स्मार्ट क्लास की शुरुआत कर स्कूल को आदर्श स्कूल बना दिया…

हरदोईSep 05, 2018 / 04:20 pm

Hariom Dwivedi

Teachers day 2018
1/6

जिले के एक गांव में सरकारी टीचर विजया ने अपनी मेहनत और लगन से कन्या विद्यालय का कायाकल्प कर दिया।

Teachers day 2018
2/6

हरदोई के पिहानी इलाके में स्थित ग्राम मंसूरनगर में कन्या जूनियर हाईस्कूल में अब क्लास रूम हाजिरी के दौरान Yes Ma'am की आवाजें आती हैं।

Teachers day 2018
3/6

माहौल बेहतर करने के साथ उन्होंने छात्राओं की माताओं को अपने अभियान में जोड़ा और स्मार्ट क्लास आदि की शुरुआत कर स्कूल को आदर्श स्कूल बना दिया।

Teachers day 2018
4/6

कभी जर्जर भवन और खराब माहौल के चलते इस स्कूल में आने वाली छात्राओं की संख्या बेहद कम थी, लेकिन यहां प्रमोशन पाकर तैनात हुई टीचर विजया अवस्थी ने अपने परिश्रम से कायाकल्प कर दिया।

Teachers day 2018
5/6

आज हर तरफ इस टीचर की सराहना हो रही है।

Teachers day 2018
6/6

जिला स्तर से लेकर कई जिलों में सम्मानित हो चुकी विजया के लिए राज्य स्तरीय और देश स्तरीय पुरस्कार के लिए संस्तुति की गई है।

Hindi News / Photo Gallery / Hardoi / Teachers day 2018 : अपनी मेहनत और लगन से बदली स्कूल की सूरत, शिक्षा विभाग की ने अवार्ड की संस्तुति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.