अखिलेश यादव ने कराई है टिप्पणी: शरद माहेश्वरी
शरद माहेश्वरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने राज्यसभा सांसद सुमन से राणा सांगा के बारे में अमर्यादित टिप्पणी कराई। उसकी निंदा करते हुए हम उनका बहिष्कार करते हैं। पूरा क्षत्रिय समाज इसकी निंदा करता है। हम सरकार से मांग करते हैं कि उनकी सदस्यता को समाप्त किया जाए। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है। उनके इस घटिया बयान के लिए पूरे देश में विरोध हो रहा है। उनकी काली करतूतें सामने आ चुकी हैं। वह विगत कई वर्षों से राजनीति में सक्रिय नहीं थे। उन्होंने अपने को हाईलाइट करने के लिए ऐसा बयान अखिलेश यादव के कहने पर दिया है। उन्होंने यह बयान राजनीतिक स्टंट के लिए दिया है।यह भी पढ़ें: संभल जामा मस्जिद सदर की गिरफ्तारी पर वकीलों में आक्रोश, निकाला मार्च